युवराज बना दुनिया का सबसे महंगा भैंसा, एक दिन में खाता है इतने किलो अनाज, कीमत जानकर आपके उड़ जाएंगे होश..

Worlds Expensive Buffalo: ये है दुनिया का सबसे महंगा भैंसा युवराज, कीमत इतनी की बिक जायेगे खेत खलियान, देखे इसकी कीमत, आपने अपनी जिंदगी में लाखों और करोड़ों कीमत की गाड़ियों के बारे में तो सुना ही होगा, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कभी किसी भैंसे की कीमत भी करोड़ों में हो सकती है? जी हां, यह बात बिल्कुल सही है. हरियाणा में एक ऐसा भैंसा है जिसकी कीमत ₹9 करोड़ बताई जाती है. हरियाणा में जिस किसान ने इस भैंसे को पाला और बड़ा किया है उनका कहना है कि उसने अपने इस भैंसे को औलाद से भी बढ़कर प्यार दिया है. किसान ने अपने अनोखे भैंसे से का नाम युवराज रखा है.
सबसे ज्यादा डिमांड में रहता है ये भैंसा (Most Demanding Buffalo)
करनाल का यह भैंसा इतना मशहूर क्यों है? इसके बारे में किसान कर्मवीर बताते हैं कि इसके सीमेन की काफी Demand है. लोग भैंसे की अच्छी नस्ल के लिए युवराज के सीमेन की बड़ी से बड़ी कीमत चुकाने के लिए तैयार हैं. युवराज के 1 बार के सीमेन को डाइल्यूट करके 500 Dose तक बनाई जा सकती हैं. इस एक Dose की कीमत ₹300 तक है. पिछले 4 सालों में युवराज के सीमेन से डेढ़ लाख भैंसे के बच्चे पैदा हो चुके हैं.
युवराज का सीमेन से बढ़ाता है दूध की क्षमता (Yuvraj seaman helping in increasing buffalo milk capacity)
युवराज से पैदा होने वाले भैंसे भी उसकी तरह Super Buffalo हैं. यह भैंसे 18 से 20 Litter तक दूध देती है. युवराज से पैदा होने वाला बच्चा 70 किलो तक का होता है और आम भैंसे का बच्चा 45 से 50 किलो का होता है. युवराज का बच्चा 2 साल में ही जवान हो जाता है. देश के अलग-अलग जगह से इसके बच्चे को खरीदने के लिए लोग आते हैं. युवराज के 2 महीने के बच्चे की ही कीमत ढाई लाख रुपए होती है. इन बच्चों की भैंस की दूध की Quality बहुत अच्छी होती है और यह बहुत लंबे समय तक दूध देते हैं.
करोड़ो में युवराज की कीमत (Yuvraj Price)
हरियाणा के करनाल के एक किसान ने अपने भैंसे का नाम युवराज रखा है. करनाल के एक मेले में इस भैंसे का दाम ₹9 crore लगाया गया है. युवराज को पालने वाले किसान कर्मवीर का कहना है कि उन्होंने इस भैंसे का ख्याल अपनी जान से भी ज़्यादा रखा है. 9 फुट लंबे और 6 फुट ऊंचे इस युवराज की उम्र है 8 साल और वजन है 1500 किलो.
क्या खिलाया जाता है तगड़े युवराज को
युवराज को किस तरह का खाना खिलाया जाता है और कैसे उसका पालन पोषण किया जाता है? 1 दिन में 20 किलो दूध और 10 किलो के आसपास फल खिलाया जाता है. हरा चारा और दाना भी दिया जाता है. दिन में दो-तीन बार स्नान कराया जाता है. सरसों के तेल से मालिश और लगभग 5 किलोमीटर इसको सैर कराई जाती है.
देश विदेश में भी बना ली पहचान
देश विदेश में मशहूर इस युवराज का प्रति महीना Expense ₹25000 है. कर्मवीर का कहना है अगर उनके पास यह युवराज नहीं होता तो शायद उन्हें आज कोई नहीं जानता. युवराज को कई पशु मेले में Best Bull का Award भी मिला है. युवराज ने सिर्फ भारत में ही नहीं अपितु दुनिया में भैंसों की नस्लें अच्छे बनाने में अपना योगदान दिया है. युवराज के सामने 9करोड क्या 90 करोड़ की बेशकीमती चीजें भी कुर्बान है.