Ather ने लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, 90 kmph की है टॉप स्पीड, देखें क्या है कीमत
Apr 15, 2023, 09:08 IST

Ather 450x EV Scooter: Ather 450x का नया बेस-स्पेक वेरिएंट लॉन्च हुआ है। Ather 450X में 3.7 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। जो 6.4 kW की पावर और 26 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह स्कूटर 90 kmph की टॉप स्पीड देता है। यह महज 3 सेकंड में 40 kmph की स्पीड पकड़ लेता है।
एक बार फुल चार्ज होने में यह स्कूटर 146 km तक चलता है
एक बार फुल चार्ज होने में यह स्कूटर 146 km तक चलता है। Ather 450x शुरूआती कीमत 98,079 रुपए एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है। 450X बेस वैरिएंट में सिंगल डिफॉल्ट राइड मोड मिलता है। स्कूटर में ऑटो इंडिकेटर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स नहीं दिए गए हैं।
इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है
इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इसमें स्मार्टफोन पेयरिंग, OTA अपडेट्स, ऑनबोर्ड मैप्स और नेविगेशन, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, राइड स्टेटिस्टिक्स, रिमोट लोकेशन ट्रैकिंग, रिमोट चार्ज मॉनिटरिंग, एथर ऐप से पुश लोकेशन और मल्टी-स्टॉप ट्रिप प्लानर जैसे फीचर्स हैं।