दिलों पर राज करने आई Royal Enfield Super Meteor 650, फीचर्स में है वबाल, कीमत में है धमाल

जानकारी के लिए बता दें इस बाइक से कंपनी ने EICMA 2022 इवेंट जो कि मिलान इटली में आयोजित किया गया था उस दौरान पर्दा उठाया था. अगर आप Rider Mania के बारे में नहीं जानते तो बता दें यह इवेंट हर साल Royal Enfield के तरफ से अपने फैंस के लिए आयोजित किया जाता है.
Rider Mania इवेंट के दौरान ही कंपनी ने Super Meteor 650 की प्री बुकिंग्स शुरू करने की बात भी कही है. बता दें राइडर मेनिया इवेंट की शुरुआत 18 नवंबर से हुई है और यह 20 नवंबर तक चलेगी.
Royal Enfield Super Meteor 650 Engine
Royal Enfield Super Meteor 650 के इंजन की अगर बात करें तो इसमें कंपनी ने 648cc इंजन का इस्तेमाल किया है. इसी इंजन का इस्तेमाल Interceptor 650 और Continental GT 650 में भी देखने को मिल जाता है. Super Meteor 650 के इंजन के पावर आउटपुट की अगर बात करें तो यह इंजन 47bhp की पावर और 52.3nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस इंजन को कंपनी ने 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है.
Royal Enfield Super Meteor 650 Features
Royal Enfield Super Meteor 650 के फीचर्स पर अगर नजर डालें तो इसमें आपको गोल LED हेडलाइट, टीयर ड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक, रियर टायर के लिए चंकी फेंडर, गोल टेललाइट, ट्विन एग्जॉस्ट सेटअप, टू पीेछे स्कैलप्ड सीट सेटअप, फ्यूल टैंक पर रॉयल एनफील्ड की बैजिंग, कास्ट अलुमिमियम स्विच क्यूब्स, 43mm अपसाइड डाउन फोर्क्स, 19 इंच फ्रंट और 16 इंच रियर व्हील, डुअल चैनल ABS और 15 लीटर का फ्यूल टैंक मिल जाता है.
Royal Enfield Super Meteor 650 Price
कीमतों की अगर बात करें तो यह बाइक कंपनी की तरफ से सबसे महंगी 650cc की बाइक होगी. इसे भारत में जनवरी 2023 के दौरान लॉन्च किया जाएगा वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो इस बाइक की कीमत 3.5 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली हो सकती है.