Maruti की ये सस्ती SUV ने Nexon, Punch, Creta को दी टक्कर! जानिए कीमत और ये धांसू फीचर्स

Maruti की ये सस्ती SUV ने Nexon, Punch, Creta को दी टक्कर! जानिए कीमत और ये धांसू फीचर्स

Best Selling SUV- Maruti Brezza: मार्च 2023 में मारुति ब्रेजा सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही, इसकी 16,227 यूनिट्स बिकी हैं. दूसरे नंबर पर टाटा नेक्सन रही, इसकी कुल 14,769 यूनिट्स बिकीं है. तीसरे नंबर पर हुंडई क्रेटा रही है, इसकी कुल 14,026 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इनके बाद चौथे नंबर पर टाटा पंच रही, इसकी कुल 10,894 यूनिट्स बिकी हैं. वहीं, पांचवें नंबर पर फिर से मारुति की एसयूवी आ गई, यह ग्रैंड विटारा है, इसकी कुल 10,045 यूनिट्स बिकी हैं.


सबसे ज्यादा बिकी एसयूवी (मार्च 2023 में) मारुति ब्रेजा के बारे में


इसके इंजन स्पेसिफिकेशन से शुरुआत करते हैं, ब्रेजा में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन आता है. इसी के साथ सीएनजी किट भी ऑफर की जाने लगी है. पेट्रोल पर इंजन 101 पीएस पावर और 136 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. सीएनजी पर यह इंजन 88 पीएस पावर और 121.5 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है लेकिन सीएनजी वर्जन में सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स आता है.

मारुति ब्रेजा के माइलेज की बात करें तो ब्रेजा एमटी का माइलेज 20.15 किलोमीटर प्रति लीटर, ब्रेजा एटी का माइलेज 19.8 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी वेरिएंट्स का माइलेज 25.51 किलोमीटर प्रतिकिलोग्राम (सीएनजी) तक का है. यह 5-सीटर एसयूवी है. बिना सीएनजी वाले वेरिएंट्स में 328 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.

कीमत और फीचर्स
मारुति ब्रेजा की प्राइस रेंज 8.19 लाख रुपये से 14.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. इसमें छह मोनोटोन और तीन ड्यूल टोन कलर ऑप्शंस मिलते हैं, जो सिजलिंग रेड, ब्रेव खाखी, एक्सूबरंट ब्लू, मैग्मा ग्रे, स्प्लेंडिड सिल्वर, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक रूफ के सिजलिंग रेड, आर्कटिक व्हाइट रूफ के साथ ब्रेव खाखी और मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ स्प्लेंडिड सिल्वर हैं.


इसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार स्पीकर, ऑटोमेटिक वेरिएंट में पडल शिफ्टर्स), वायरलेस फोन चार्जर, हेड्स-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, सनरूफ और एम्बिएंट लाइटिं जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें छह एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स भी आते हैं.

Share this story