Single Seat और Sporty लुक्स TVS की इस बाइक ने मचाई धूम, जानें कीमत

125 cc bikes,bikes under 90000,tvs bikes,tvs raider 125
TVS Bikes: TVS ने Raider 125 का नया वेरिएंट इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है। यह धांसू बाइक Single Seat और Sporty लुक्स में बाजार में उतारी गई है। इसे शुरूआती कीमत 93,719 एक्स शोरुम में बाजार में उतारा गया है। इसके अलावा Raider का स्प्लिट सीट वैरिएंट और टॉप-स्पेक SX वैरिएंट की बिक्री भी जारी रहेगी। इनकी कीमत 94,719 और 1,00,820 एक्स-शोरूम है।

बाइक में LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल और USB चार्जिंग पोर्ट मिलता है

नए वेरिएंट में एलईडी हेडलैंप, डुअल-टोन बॉडीवर्क और सिंगल अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट दिया गया है। जिससे बाइक आकर्षक लुक देती है। इसके अलवा बाइक में LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल और USB चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है। TVS Raider के नए वेरिएंट में 124.8cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है।

मिलता है 5-speed गियरबॉक्स ट्रांसमिशन

यह धाकड़ इंजन 11.2 BHP की पावर और 11.2 Nm की टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-speed गियरबॉक्स ट्रांसमिशन मिलता है। बाइक में पारंपरिक टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन है। सेफ्टी के लिए ब्रेकिंग सेटअप में फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

Share this story