TVS ने चुपके से लॉन्च किया Raider का नया एंट्री लेवल वेरिएंट, फीचर्स दिए हैं भर भर के

TVS Raider, TVS Raider single seat, TVS Raider split seat, TVS Raider variants, TVS Raider price, TVS Raider features, TVS Raider specification, TVS Raider detail, TVS Motors, Cheapest Bike
टीवीएस मोटर्स ने अपने व्हीकल लाइन-अप को चुपके से अपडेट कर दिया है. कंपनी ने अपने मशहूर कम्यूटर बाइक TVS Raider के नए किफायती वेरिएंट को लॉन्च किया है. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर इस बाइक के नए सिंगल पीस सीट वेरिएंट को अपडेट किया गया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस बाइक की कीमत 93,719 (एक्स-शोरूम) तय की गई है. 

इस नए ट्रिम को लॉन्च किए जाने के साथ ही ये बाइक अब कुल तीन वेरिएंट में उपलब्ध है. जिसमें SX, स्प्लिट सीट और सिंगल सीट वेरिएंट शामिल हैं. ये नया एंट्री लेवल वेरिएंट सबसे सस्ता है और टॉप वेरिएंट के तौर पर एसएक्स आता है. कंपनी ने इस वेरिएंट को लॉन्च करने के साथ ही इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट को डिस्कंटीन्यू भी कर दिया है. अपने सेग्मेंट में ये बाइक काफी मशहूर है. 

बाइक में क्या है नया: 

टीवीएस मोटर्स ने अपनी इस बाइक में सीट के अलावा अन्य कोई बदलाव नहीं किया है. इसमें सिंगल पीस सीट दिया गया है जो कि इस बाइक को किफायती बनाने में मदद करता है. इस बाइक में 124.8cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जो कि 11.4hp की पावर और 11.2Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. बाइक के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. 

मिलते हैं ये फीचर्स: 

TVS Raider के मिड-स्पेक्स वेरिएंट में इन्वर्टेड LCD डिजिटल इंस्ट्रमेंट कंसोल दिया गया है, जिसमें रियल-टाइम माइलेज, फ्यूल रेंज, गियर पोजिशन, हेलमेट रिमाइंडर, थ्री-ट्रिप मीटर्स, ऑडोमीटर, क्लॉक, टॉप स्पीड, एवरेज स्पीड रिकॉर्डर इत्यादि जैसी जानकारियां मिलती हैं.

इसके टॉप वेरिंएट में 5 इंच का TFT कंसोल दिया गया है जो कि ब्लूटूथ वॉयस असिस्ट सिस्टम के साथ आता है. इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, वेदर अपडेट्स, म्यूजिक कंट्रोल्स, कॉल/मैसेज नॉटिफिकेशन और क्रिकेट स्कोर अपडेट जैसी जानकारियां मिलती हैं. 

TVS Raider के वेरिएंट्स और कीमत: 

वेरिएंट्स कीमत (एक्स-शोरूम)
SINGLE SEAT 93,719
SPLIT SEAT 94,719
SX 100,820

इस बाइक के सभी वेरिएंट में LED हेडलाइ, डे टाइम रनिंग लाइट्स, हाइलोजन इंडिकेटेर्स, USB चार्जिंग पोर्ट, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, अंडर-सीट स्टोरेज जैसी सुविधाएं दी गई हैं. बाइक को कंपनी ने 240mm डिस्क और 130 एमएम ड्रम ब्रेक से लैस किया है. 

Share this story