Yamaha RX 100 का बवाल लुक वायरल, Bullet की बादशाहत खतरे में, देखिये लीक हुआ लुक

इस बाइक लोग आज भी लोग खूब याद करते हैं और कभी कभार यह पुरानी बाइक सड़कों पर दिख भी जाती है. लोगों की इसी पसंद को देखते हुए कंपनी इसकी बाजार में वापसी करने वाली है. जिसका खुलासा कुछ समय पहले ही कंपनी के चेयरमैन ईशिन चिहाना ने भी किया था, उन्होंने यह भी बताया था कि इस बाइक को दोबारा लाने की रणनीति के कारण ही कंपनी ने अभी तक किसी अन्य बाइक को इस नाम के साथ नहीं लॉन्च किया है।
BS6 फेज में होगी धमाकेदार वापसी
देश में नए और कड़े BS6 फेज 2 उत्सर्जन मानदंडों की वजह से इस बाइक में पुराना 2-स्ट्रोक इंजन देखने को नहीं मिलेगा. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस बाइक के नए अवतार में एक बड़ा इंजन दे सकती है. यामाहा इंडिया के चेयरमैन ने बताया है कि कि आरएक्स100 देश के लोगों के बीच अपने परफॉर्मेंस, डिजाइन और साउंड की वजह से बहुत अधिक पॉपुलर है, कंपनी इसमें एक एक बड़ा इंजन देने पर विचार कर रही है।
दमदार इंजन से जमेगा वापस बोलबाला
नई यामाहा आरएक्स100 का इंजन 100cc का न होकर बड़ा इंजन हो सकता है, लेकिन अभी इसके बारे में जानकारी को स्पष्ट नहीं किया गया है. हालांकि कंपनी फिलहाल अपने स्कूटर और बाइक में 125 cc से लेकर 250cc तक के इंजन का इस्तेमाल करती है. एक अनुमान के मुताबिक नई आरएक्स 100 के लिए भी इन्हीं में किसी इंजन को दिया जा सकता है।
2026 तक दिखेगी भारतीय सड़को पर
यामाहा अपनी बाइक आरएक्स के आइकॉनिक नाम को मजबूत करने और बाजार में अपने प्रतिद्वंदी रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए इस बाइक में 250cc का इंजन भी दे सकती है. हालांकि लोगों का इसके लिए इंतजार इतनी जल्दी खत्म नहीं होने वाला है, क्योंकि यह 2026 तक बाजार में लॉन्च की जा सकती है।
तगड़े इंजन के साथ होगी वापसी
अगर यह बाइक 250cc के इंजन के साथ आती है तो इसकी टक्कर TVS Ronin से हो सकती है. यह एक क्रूजर बाइक है, जिसकी भारत में कीमत ₹1,49,000 से शुरू होती है. इसमें एक 225.9cc BS6 इंजन मिलता है, जो 20.1 bhp की पॉवर और 19.93 Nm का टार्क जेनरेट करता है. साथ ही इसमें ढेर सारे फीचर्स भी मिलते हैं।