Haryanvi Dancer: सुनीता बेबी के ग़दर डांस को देखकर बूढ़ों ने तानी मूंछे, लाठी छोड़...

Haryanvi Dancer Sunita Baby Dance

Haryanvi Sunita Baby Dance: डिजिटल युग में इंटरनेट का मजा सबसे ज्यादा इंडियंस ही ले रहे हैं। इंडियंस के पास एक मिनट भी बचा रह जाता है, तो रील्स स्टार्ट हो जाती है। रील्स भी बहुत सी काम की होती है। लेकिन एकबार स्क्रॉल करना शुरू तो हो जाता है, लेकिन बंद तभी होता है जब बैटरी कम हो जाती है। 

रील्स स्टार्ट होने के बाद कई घंटे निकाल देती है। डाटा का मैसेज या बैटरी खत्म नहीं हो, तब तक रील्स चलती रहती है। डांस के रील्स और स्टेप ज्यादा वायरल हो रहे हैं। हरियाणवी डांस वीडियो की तो धूम हमेशा ही मची रहती है। 

इंडिया में हिंदी भाषी राज्य सपना चौधरी और सुनीता बेबी के मूव्स को फॉलो करते हैं। राजस्थान में तो शादी का सीजन बिना हरियाणवी गानों के नहीं निकलता। सुनीता बेबी के डांस मूव्स अच्छे अच्छों का पसीना छुड़वा सकते हैं।


हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी ( Sunita Baby ) के एक एक ठुमके पर हजारों दर्शक फिदा हो जाते हैं। सुनीता बेबी (Sunita Baby) का हर डांस वायरल होता है। सुनीता बेबी के डांसिंग वीडियो को यूट्यूब पर ज़बरदस्त देखा जाता है। डांसर के स्टेज पर पहुंचनें से पहले उनके चाहने वाले बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। ऐसा ही सुनीता बेबी का एक वीडियो जम कर वायरल हो रहा है। जिसे जमकर लोग देख रहे हैं और लाइक व कमोंट कर रहे हैं।


Haryanvi Sunita Baby Dance
किसी भी वीडियो की पॉप्युलर्टी उसके व्यूज और रीच से लगाया जासकता है। सुनीता बेबी के इस डांसिंग वीडियो को देखें तो इसमें ज़बरदस्त कमेंट और लाइक देखने को मिल रहा है । वायरल वीडियो में हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी ग्रीन सूट में नज़र आ रही हैं। सुनीता बेबी के डांसिंग मूव्स को देखने वाले उनके दूसरे वीडियो भी तलाश रहे हैं। सुनीता बेबी का वायरल वीडियो Sonotek Punjabi यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। और इस वीडियो के व्यूज़ मिलियन्स में हैं। लोग इस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं।

Share this story