'जिंगल बेल' पर 'अनुपमा' ने किया डांस, वीडियो देख फैंस ने कही ये बात.

'जिंगल बेल' पर 'अनुपमा' ने किया डांस, वीडियो देख फैंस ने कही ये बात.

टीवी शो 'अनुपमा' में लीड रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने क्रिसमस से ठीक पहले अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है। वीडियो में रुपाली गांगुली 'जिंगल बेल' सॉन्ग के म्यूजिक पर डांस करती नजर आ रही हैं। रुपाली गांगुली इस वीडियो में किसी रॉकस्टार से कम नहीं लग रहीं। उन्होंने बड़ी खूबसूरती से स्टेप किए हैं जिनकी जमकर तारीफें हो रही हैं।

जब सांता क्लॉज बनकर आई अनुपमा
रुपाली गांगुली के आउटफिट की बात करें तो वीडियो में वह रेड कलर की टॉप और डार्क ब्लू डेनिम जींस पहने नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने बालों को कर्ल करके खुला छोड़ा है और सिर पर सांता क्लॉज वाली टोटोपी लगाई हुई है। इस वीडियो को शेयर करते हुए रुपाली गांगुली ने लिखा, 'साल का वो वक्त जब थोड़ी एक्स्ट्रा डांसिंग होनी चाहिए।'

रुपाली का डांस देख फिदा हुए फैंस
रुपाली गांगुली ने लिखा, '...क्योंकि सांता क्लॉज अपना खुशियों से भरा थैला लेकर हमें खुश करने आता है। मेरी क्रिसमस आप सभी को।' इस वीडियो पर ढेरों कमेंट आए हैं और लोगों ने रुपाली गांगुली के डांस की तारीफ की है। एक यूजर ने अनुपमा को समर की रॉकस्टार मां लिखा है तो दूसरे ने ने लिखा- यह सबसे क्यूट सांता क्लॉज है। बता दें कि रुपाली गांगुली का शो टीआरपी के मामले में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।

Share this story