'जेठालाल' जिनकी अदाओं के हैं दीवाने, जानिए 'बबिता जी' क्यों हैं अबतक सिंगल

'जेठालाल' जिनकी अदाओं के हैं दीवाने, जानिए 'बबिता जी' क्यों हैं अबतक सिंगल

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Munmun Dutta: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की 'बबिता जी' की खूबसूरती पर केवल 'जेठालाल' ही नहीं बल्कि लाखों लोग मरते हैं. 'बबिता जी' टीवी की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं, उन्हें किसी पहचान की जरुरत नहीं है लेकिन 35 की उम्र में भी बबिता जी यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) सिंगल हैं. मुनमुन दत्ता का ना ही कोई लव रिलेशनशिप है और ना ही उन्होंने शादी की है. मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta Marriage) के सिंगल होने का कारण उनका पुराना रिश्ता है, जिसमें वह इतनी दुखी हो गई थीं कि उन्होंने हमेशा अकेले रहने का फैसला कर लिया था.

बबिता जी क्यों हैं अबतक सिंगल 

'जेठालाल' से लेकर अय्यर तक (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah), पूरी गोकुलधाम सोसाइटी के लोग उन्हें बेहद पसंद करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'बबिता जी' यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) एक्टर अरमान कोहली से बेहद प्यार करती थीं, दोनों ही एक रिलेशनशिप में थे. ऐसा कहा जाता है कि दोनों का बेशुमार प्यार हर दिन परवान चढ़े दिखाई  देता था. हालांकि यह रिश्ता लंबा नहीं चल पाया और दोनों ने एक घटना के बाद हमेशा के लिए अलग होने का फैसला कर लिया. 


रिपोर्ट्स की मानें तो अरमान कोहली (Armaan Kholi), एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता के साथ रिश्ते में बिल्कुल अच्छे नहीं थे. वह मारपीट करते थे, जिसके कारण मुनमुन (Munmun Dutta) बेहद ज्यादा दुखी हो गई थीं. एक अन्य रिपोर्ट की मानें तो मुनमुन दत्ता और अरमान कोहली का वैलेंटाइन्स डे के मौके पर बड़ा झगड़ा हुआ था. इस झगड़े में अरमान ने मुनमुन दत्ता पर हाथ उठाया था, 


बता दें, मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) का पिछले दिनों तारक मेहता का उल्टा चश्मा के टप्पू यानी राज अनांट के साथ अफेयर की चर्चाएं थीं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के खिलाफ खूब बवाल देखने को मिला था. 

Share this story