रसोई घर में बींस तोड़ते बंदर ने दिए अजीबोगरीब एक्सप्रेशन, देखें Video..

Bandar Ka Video: इंसानों की तरह जानवर भी प्यार और गुस्सा जताना बखूबी ही जानते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियोज सामने आते रहते हैं, जिसमें वे प्यार के साथ-साथ गुस्सा जताते नजर आते हैं. इस दौरान उनकी मासूमियत और शरारत भरा अंदाज देखने लायक होता है, जो सीधे दिल को छू जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो देखने को मिल रहा है, जिसमें एक बंदर के एक्सप्रेशन हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. इस वीडियो को देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान खिल उठेगी.
यहां देखें वीडियो
Facial expression every time is legendary...
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) June 26, 2022
pic.twitter.com/Ehst8SmADx
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को @TansuYegen नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक 5.6 मिलियन बार देखा जा चुका है, जबकि 9 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. 1 मिनट 55 सेकेंड्स के इस वीडियो को बींस से भरे पतीले से एक-एक बींस निकालकर उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में बांटते बंदर को बड़ा ही जोर लगाते देखा जा रहा है.
वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'हर बार जो चेहरे का भाव है, वो बेमिसाल है.' इस मजेदार वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'क्या मैं इसे अपने किचन के लिए हायर कर सकता हूं.' वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर खूब मौज लेते हुए एक से बढ़कर एक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.