लाल साड़ी में सपना चौधरी ने दिखाया देसी हरियाणवी अंदाज, नशीली आँखों में डूबे फैन्स

सर्दियों में कहीं पार्टी में जाना हो तो इस तरह से आउटफिट स्टाइल करके पहना जा सकता है. इस लुक में सपना ने ब्लैक कलर बॉडीकोन ड्रेस पहनी है और उसके ऊपर लेपर्ड प्रिंट का कोट कैरी किया है. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए सपना ने नी हाई ब्लैक बूट्स पहने हैं.
सपना चौधरी ने लाल साड़ी पहन लगाई आग
लाल साड़ी पहन सपना चौधरी ने चलाया हुस्न का कातिलाना जादू, नशीली आँखो में डूबा पूरा हरियाणा
सर्दियों में अक्सर महिलाएं साड़ी तो पहनना चाहती हैं लेकिन यह नहीं समझ पातीं कि किस तरह पहनें. हालांकि, इंडोर इंवेट्स या शादी में बिना स्वेटर या शॉल के साड़ी कैरी की जा सकती है लेकिन थोड़ी बहुत सर्दी तो लगती ही है. ऐसे में सपना का यह लुक बेहद काम आएगा. सपना ने लाल रंग की साड़ी (Saree) के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना है. साथ ही, एक्सेसरीज में कानों में झुमके और बालों के जूड़े में लाल रंग के गुलाब लगाए नजर आ रही हैं.
सपना चौधरी का विंटर लुक ने मचाई गर्मी
ऐसा लगता है कि सपना सभी को विंटर लुक्स के आइडिया दे रही हैं. यह हम नहीं कह रहे बल्कि ऐसा सपना को देखकर ही लगता है. इस येलो स्कर्ट और टर्टल नेक को ही देख लीजिए. सपना ने बर्फ के बीचों-बीच जाने के लिए इस आउटफिट को चुना.
इस आउटफिट (Outfit) में सपना स्टाइलिश भी दिख रही हैं और सर्दियों के हिसाब से यह लुक अच्छा भी है. इसके ऊपर आप ब्लेजर या कोट भी कैरी कर सकती हैंविंटर ड्रेसेस भी सपना के कलेक्शन में शामिल हैं.
सपना हाल ही में गाने पर थिरकती हुई इस आउटफिट को पहने नजर आ रही थीं. इस हरे रंग की वुलेन ड्रेस को बॉडीफिट बनाने के लिए सपना ने ब्राउन बेल्ट लगाई है. वहीं, अपने बालों को खुला रखा है और नो मेकअप लुक रखा है.
पिंक कलर के पटियाला सूट और खुले बाल कर फैंस के दिलो की बड़ाई धड़कने
पिंक कलर के पटियाला सूट और खुले बाल कर फैंस के दिलो की बड़ाई धड़कने जल्द ही लोहड़ी (Lohri) आने वाली है. ऐसे में सपना का यह पटियाला सूट लोहड़ी के लिए परफेक्ट है. सपना ने पिंक कलर के पटियाला सूट को मैचिंग नेट के दुपट्टे के साथ कैरी किया है. सपना खुले बाल और लाइट मेकअप में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं