लड़की ने पहाडो की ऊँची चोटियों पर आँख बंद कर चली, नजारा देख चीख पड़े लोग; देखें वीडियो..

Hikers Viral Video: इंटरनेट पर कभी-कभी ऐसे वीडियोज सामने आते हैं, जिन्हें देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं. फिलहाल, ट्रेकिंग कर रहे कुछ हाइकर्स के वीडियो ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें क्या खास है. तो भैया बता दें कि हाइकर्स ऐसी जगह पर ट्रेकिंग करते हुए नजर आते हैं कि उसे देखकर कइयों की चीख निकल गई है. हुआ यूं कि कैमरे में ऐसा नजारा रिकॉर्ड हुआ है, जिसे देखकर नेटिजन्स घबरा गए हैं और सोच में पड़ गए हैं. यकीन मानिए, इस वीडियो को देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे.
वायरल हो रही क्लिप में आप एक लड़की को पहाड़ पर चढ़ते हुए देख सकते हैं. लेकिन ट्रेकिंग के दौरान कैमरे में जो नजारा कैद हुआ है, उसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं. वीडियो देखकर आपको ऐसा लगेगा कि शख्स कभी भी पहाड़ के दाएं या बाएं ओर गिर पड़ेगा. इसके बाद कैमरे का एंगल बदलता है और एक लड़की दूर पहाड़ी पर खड़ी नजर आती है. हालांकि, वह जिस जगह पर खड़ी है, उसे देखकर भी आपका जी घबरा सकता है.
यहां देखिए वीडियो
Watch as hikers scale horrifying ridge line paths in hawaii 😳 pic.twitter.com/BTW09ImjnV
— OddIy Terrifying (@OTerrifying) January 17, 2023
इस वीडियो ने कइयों के शरीर में सिहरन पैदा कर दी है. ट्विटर पर इसे @OTerrifying नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये वीडियो हवाई का बताया जा रहा है. एक दिन पहले अपलोड हुए इस वीडियो को 35 हजार लाइक्स और 4 हजार रिट्वीट मिल चुके हैं, जबकि 22 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. इसके अलावा सैकड़ों लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है.
एक यूजर का कहना है, उन्हें पृथ्वी पर और कोई जगह नहीं मिली. वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, मुझे ढेर सारे पैसे भी दे दो, तो भी मैं ऐसी जगह नहीं जाऊंगा. एक अन्य यूजर ने लिखा है, लोगों को जान जोखिम में डालने में कितना मजा आता है.