स्मार्टफोन लेकर भाग रहा था चोर, दरवाजे के पास पहुंचते ही हो गया ये कांड, देखे वायरल वीडियो

Viral Video: चोरी करना बुरा है, ये सब जानते हैं और इसमें कोई दो राय भी नहीं है. इसके बावजूद कुछ ऐसे गलत मानसिकता के लोग जल्दी पैसा बनाने की कोशिश में चोरी को अंजाम देने से बाज नहीं आते. यह भी कहा गया है कि बुरे कर्म का फल जरूर मिलता है. ऐसा ही यूके के वेस्ट यॉर्कशायर के ड्युस्बरी में देखने को मिला है. यहां की फोन मार्केट की दुकान से एक चोर ने स्मार्टफोन चोरी करने की कोशिश की. लेकिन उसे तुरंत ही इसका खामियाजा भुगतना पड़ा.
जब वह (चोर) फोन चुराकर भागने लगा तो उसका सामना कांच के दरवाजे से हुआ. कुछ सेकेंड के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चोर को तुरंत समझ आ गया कि उसने गलती कर दी है. चोर से कांच का दरवाजा नहीं दिखा और उसे लौटकर दुकानदार के पास जाना पड़ा.
Don’t be an idiot pic.twitter.com/ldoXuFW4QB
— UOldGuy🇨🇦 (@UOldguy) December 12, 2022
चोर द्वारा चोरी गए फोन की कीमत 1600 पाउंड बताई जा रही है. उसने इसे आराम से दुकानदार को लौटा दिया. कहा यह भी जा रहा है कि स्टोर मैनेजर की त्वरित सोच ने बाजी पलट दी और चोर को मुह की खानी पड़ी. स्टोर मैनेजर ने दरवाजे को लॉक कर दिया जिससे कि चोर वहां से भाग न पाए. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है और इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह घटना 4 दिसंबर की शाम 4 बजे के आसपास की बताई जा रही है. पकड़े जाने पर चोर को फोन तो लौटाना ही पड़ा साथ ही उसने स्टोर मैनेज से उड़े छोड़ देने की विनती भी की. स्टोर मैनेजर की पहचान अफजल के रूप में हुई है. मेट्रो न्यूज के मुताबिक अफजल ने कहा कि उसने 2020 में 250 पाउंड में डोर लॉकिंग मैकेनिज्म लगाया था.
अफजल ने कहा कि मास्क पहनने वाले लोगों के साथ उन्हें इस बात की चिंता थी कि अगर कोई मेरे स्टोर से चोरी करता है तो मैं उसकी पहचान नहीं कर पाऊंगा. इस घटना में चोर 1,600 पाउंड कीमत का फोन लेकर भाग जाता है. लेकिन डोर लॉकिंग मैकेनिज्म काम आया और आज मेरा पैसा वसूल हो गया है.