आंखों के सामने ही 'भूत' बन गई ये खूबसूरत लड़की, सोशल मीडिया पर खौफनाक वीडियो हुआ वायरल

Viral Video: सोशल मीडिया में जरा भी एक्टिव रहते हैं तो अक्सर ऐसे वीडियो जरूर देखे होंगे जिन्होंने दिमाग घुमाकर रख दिया. कई बार ऐसे वीडियो देखकर आंखों पर यकीन करना तक मुश्किल होता है कि ऐसा सचमुच हो सकता है क्या! अभी एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है. इसमें एक लड़की ने देखते ही देखते ही किसी ‘भूत’ की तरह रूप धारण कर लिया. हिलाकर रख देने वाला ये वीडियो अभी तक हजारों लाइक और व्यूज बटोर चुका है.
‘भूत’ बन गई लड़की
सामने आए कुछ सेकंड में देखा जा सकता है कि लड़की ने फ्रंट कैमरा ऑन किया है और खुद का वीडियो शूट करने लगी. इसमें उसकी खूबसूरती देखते ही बनती है. वीडियो में लड़की हाथ हिलाती है और बहुत खुश है. मगर धीरे-धीरे वो कैमरे के साथ दूसरी दिशा में जाने लगती है. हैरानी की बात है जैसे-जैसे लड़की दिशा बदलती है, वैसे-वैसे उसका रूप में भी बदलने लगता है.
आखिर में लड़की घर के अंधेरे वाले हिस्से में जाती है और अब उसका रिेएक्शन किसी को भी हिला देगा. दरअसल अब लड़की की सिर्फ आंखें चमकती हैं और पूरा चेहरा काला दिखाई देता है. इस बीच उसकी स्माइल किसी को भी हिला देगी. फ्रेम के आखिर में जो कुछ दिखाई दिया वो सचमुच दिमाग घुमा देगा.
यहां देखिए लड़की का वीडियो
सोशल मीडिया में वायरल लड़की का ये वीडियो नेटिजन को भी खासा पसंद आया है. हालांकि स्पष्ट कर दें कि वीडियो सिर्फ मनोरंजन के लिए शूट किया गया लगता है. इसे इंस्टाग्राम पर amrit96966 नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है.