टाइगर श्रॉफ का टॉवल पहनकर इतनी ढंड में वॉक करने का वीडियो वीडियो हो रहा है वायरल, वीडियो देख फैंस ने कहा 'संभल कर'

टाइगर श्रॉफ का टॉवल पहनकर इतनी ढंड में वॉक करने का वीडियो वीडियो हो रहा है वायरल, वीडियो देख फैंस ने कहा 'संभल कर'

Tiger Shroff In Towel Viral Video: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और अपनी फिटनेस से हर किसी का दिल जीतने वाले एक्टर टाइगर श्रॉफ आए दिन सोशल मीडिया पर अपने फिटनेस का खास ख्याल रखते हैं और वो अपने फैंस को इसकी झलक दिखाते रहते हैं. टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड में अपनी कमाल की फिटनेस की वजह से जाने जाते हैं. ऐसे में अक्सर बीच पर अपनी बॉडी दिखाने वाले एक्टर ने इस बार ऐसा कुछ किया है जो हर किसी के होश उड़ा रहा है. दरअसल टाइगर श्रॉफ ने इस बार बेहद डेयरिंग तरीके से सर्दी के मौसम में अपने कपड़े उतारकर वॉक किया है और इस दौरान वो केव ल टॉवल में नजर आ रहे हैं.


अपनी फिटनेस के लिए मशहूर टाइगर श्रॉफ ने अपने सोशल मीडिया पर एक कमाल का वीडियो शेयर किया है जिसमें वो सिर्फ टॉवल में नजर आ रहे हैं. टाइगर ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो माइनस 7 डिग्री वाले टेम्परेचर में अपनी बॉडी शो ऑफ कर रहे हैं. माइनस 7 डिग्री वाले टेम्परेचर में टाइगर ऐसे बाहर वॉक कर रहे हैं, जैसे वो किसी बीच पर हों और वो इस दौरन अपनी परफेक्ट टोंड बॉडी से हर किसी का दिल जीत रहे हैं. टाइगर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि -7 डिग्री का तापमान मेरे सामने कुछ भी नहीं.


वीडियो की शरुआत ही टाइगर के बॉडी फ्लॉन्ट करते टॉवल वाले लुक से होती है, जहां वो पेड़ पौधौं को हाथ लगाते मौसम का मजा लेते दिख रहे हैं. वहीं आगे वो सिर्फ कार्गो पैंट्स और जूते पहने बर्फ पर दौड़ रहे हैं, स्नो फॉल का मजा ले रहे हैं. इस वीडियो के आत ही हर तरफ लोग टाइगर की ही बात कर रहे हैं. एक तरफ जहां फैंस को उनका ये अंदाज भा रहा है वहीं कुछ लोगों ने एक्टर के मजे ले लिया और ऐसे में एक यूजर ने लिखा संभल के टाइगर कहीं टावल ना खुल जाए. वहीं एक यूजर ने पूछ ही लिया कि सांवरिया 2 आ रही है क्या! वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर पिछली बार हीरोपंती 2 में नजर आए थे. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई और एक्टर के पर्सनल लाइफ की बात करतें तो दिशा पाटनी और उनके ब्रेकअप की खबरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Share this story