Woman Dance: Teri Aankhya ka Yo Kajal... पर महिला का जबरदस्त डांस, लोग बोले- सपना चौधरी फेल!

आजकल की शादियों में लगे डीजे में सपना के गाने न बजे ऐसा हो ही नहीं सकता है. दरअसल सपना चौधरी की इन जगहों पर लाखों की फैन फॉलोइंग हैं. सपना हरियाणा की मशहूर स्टार्स में से एक हैं. सोशल मीडिया पर तो सपना के करोड़ों चाहने वाले हैं. आज भी उनकी LIVE स्टेज परफार्मेंस पर भीड़ बेकाबू हो जाती है, जिससे हालात संभालने में पुलिसवालों के पसीने छूट जाते हैं.
महिला ने किया जबरदस्त डांस
फिलहाल बात उस शादी के फंक्शन की जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला साड़ी पहनकर सपना चौधरी के मशहूर गाने तेरी आंख्या का यो काजल... पर जबरदस्त एनर्जी के साथ अच्छी स्पीड में डांस कर रही है. महिला अपने डांस में एकदम खोई है. वीडियो में उसके आसपास कुछ बड़े बुजुर्गों को भी देखा जा सकता है, लेकिन वो उन सबको भूलकर मानो अपनी ही धुन में दीवानी होकर डांस कर रही है.
आप भी देखिए वीडियो-
कमेंट्स का सिलसिला जारी
वायरल वीडियो को Shraddha Temre Katre नाम की एक यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि अरे इसके आगे तो सपना चौधरी भी फेल है. वहीं कुछ लोगों ने ये भी लिखा कि संगीत खुद को भूल जाने का जरिया है. यही वजह है कि अपनी ही धुन में खोई इस महिला को और कुछ भी नहीं सूझ रहा है.