सबके सामने कपड़े ठीक करने लगी गंदी बात फेम Anveshi Jain, लोगों ने दिया गलत रिएक्शन

इसी बीच एक्ट्रेस का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो किसी गाने की शूटिंग करती हुईं दिखाई दे रही हैं. यहीं नहीं इस दौरान वे अपना ब्लाउज भी ठीक करने लगती हैं. एक्ट्रेस ने लाल रंग की साड़ी पहनी हुई है. जिसमें वह कहर ढा रही है.एक्ट्रेस ने अपना पल्लू साड़ी में खोंसा हुआ था.
जिससे उनके लुक में बोल्डनेस का तड़का लग रहा था. अन्वेशी का ये लुक लोगों के दिलों को घायल कर रहा है.
बता दें, फेमस वेब सीरीज गंदी बात Gandii Baat से लाइम लाइट में आई एक्ट्रेस अन्वैषी जैन Anveshi Jain ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके घर में पहनावे को लेकर. रहन-सहन को लेकर काफी restriction थे.
ये नहीं पहनना. वो नहीं पहनना. सिर्फ सलवार सूट पहनो. लेकिन टॉम ब्वॉय की तरह थी. बाल भी मैंने वैसे ही कटा रखे थे. लड़के जब घूर कर देखते थे तो मन करता था कि उन्हें पकड़कर पीट दूं.